logo

*अखिल भारतीय बैरवा महासभा राजस्थान के* राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों /सदस्यों/ संरक्षक /सलाहकारों सदस्यो एवं जिल

*अखिल भारतीय बैरवा महासभा राजस्थान के* राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों /सदस्यों/ संरक्षक /सलाहकारों सदस्यो एवं जिला अध्यक्ष /जिला महामंत्रीयो की एक संयुक्त बैठक *डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी झालाना डूँगरी, जयपुर* में आयोजित की गई !
*राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री एवं राजस्थान प्रदेश महामंत्री एडवोकेट मोहन प्रकाश बैरवा* ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त बैठक में *राष्ट्रीय महामंत्री मुंशीलाल कुण्डारा, मुख्य संरक्षक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि नारायण बैरवा अतिथि रहे* ! *अध्यक्षता राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष कजोड़ मल बैरवा* ने की !
बैठक में *सर्व प्रथम भगवान बुद्ध, डॉक्टर अंबेडकर साहब एवं महर्षि बालीनाथ महाराज* की तस्वीर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने माला एवं पुष्प चढ़ाये!
तत्पश्चात सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपना *अपना परिचय दिया* !उसके उपरांत सभी राजस्थान के राष्ट्रीय पदाधिकारियो,संरक्षक, सलाहकारों एवं जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्रीयो ने सदस्यता अभियान पर अपने *अपने विचार व्यक्त किए!*
आगामी समय में *राजस्थान प्रदेश एवं जिलों के चुनाव कराने के लिए निर्णय लिया* तथा *राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित बैरवा* के निर्देशानुसार *राष्ट्रीय महामंत्री मुंशीलाल कुण्डारा ने राष्ट्रीय चुनाव प्रबंधन कमेटी के* बारे में बताया !
*राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओंकार लाल बैरवा* ने चुनाव प्रबंध कमेटी के बारे में विस्तार से उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया कि राजस्थान से *रोडू राम सुलानिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को मुख्य चुनाव प्रबंधन कमेटी का अध्यक्ष* बनाया गया है तथा अलग-अलग प्रांतों से चुनाव कमेटी के सदस्य बनाए गए! *राजस्थान से भोमाराम टाटीवाल, बाबूलाल महुवा,श्यामलाल केकडी* को लिया गया है!
बैठक में राजस्थान प्रदेश से
सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी,सदस्य , संरक्षक सदस्य ,सलाहकार सदस्य, जिला अध्यक्षों एवं जिला महामंत्रीयो ने सभी बिन्दुओ पर अपने अपने विचार व्यक्त कर चुनाव जल्दी संपन्न कराए जाने के लिए अपने सुझाव दिए !
*सदस्यता अभियान प्रभारी श्री भोमाराम टाटीवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष* ने अपनी प्रगति रिपोर्ट सभी को अवगत कराई तथा सभी पदाधिकारियो को सहयोग करने के लिए कहा ताकि राजस्थान प्रदेश में सदस्य अधिक संख्या में बन सके !
*सह प्रभारी रोडू राम सुलानिया* ने भी सदस्यता अभियान के बारे में बताया !
संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी व *संरक्षक एस के बैरवा* ने अपने विचार प्रकट किए व पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री रतन लाल बैरवा जी के द्वारा की जा रही गलत बयान बाजी पर आपसी समझाइश कर आगे कार्य करने के लिए कहा ताकि समाज में विरोधाभास ना हो!
राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री एवं राजस्थान प्रदेश *महामंत्री एडवोकेट मोहन प्रकाश बैरवा* ने राजस्थान प्रदेश की प्रगति रिपोर्ट उपस्थित सभी पदाधिकारियों को बताई तथा *अपने कार्यकाल का आय-व्यय का संपूर्ण ब्यौरा तथा सन् 2012 सेअब तक की सीए द्वारा ऑडिट करवाई गई रिपोर्ट की कॉपी उपस्थित पदाधिकारी के सम्मुख बताकर पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया !*
*राष्ट्रीय मंत्री गोपाल लाल बैरवा ने प्रदेश व जिलो के चुनाव एक साथ* सम्पन्न करवाये जाने के लिये सुझाव दिये!
*संरक्षक सदस्य प्रभु लाल बैरवा बैरवा यूग* ने सदस्यता अभियान को *ऑनलाइन करने* के लिए अपने सुझाव प्रकट किये !
*राष्ट्रीय महामंत्री मुंशी लाल कुण्डारा जी ने उपस्थित पदाधिकारियो* के सभी सुझावो को सुनकर बताय कि राजस्थान प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष/महामंत्री तथा जिलो के जिलाध्यक्ष /महामंत्री के *चुनाव जल्दी ही सम्पन्न करवा दिये जायेगे!*
साथ ही पूर्व महामंत्री रतन लाल बैरवा व उनके कुछ साथियो द्वारा कि गई अनियमितताओ व संगठन को कोर्ट मे ले जाने की कार्यवाही के बारे मे सभी को आश्वस्त किया कि सच्चाई की जीत होगी, सभी पदाधिकारियो को एकजुट रहने की अपील की! तथा अखिल भारतीय बैरवा महासभा के संगठन को ओर मजबूती देने के बारे मे बताया!
*पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान राष्ट्रीय संरक्षक हरि नारायण बैरवा* ने अपने उद्बोधन में बताया कि सभी पदाधिकारी संगठन के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखें तथा अपनी कार्यकाल की उपलब्धियां बताई तथा राजस्थान प्रदेश के कार्यों को सराहा व अखिल भारतीय बैरवा महासभा के साथ हमेशा मजबूती से खड़े रहने के लिए कहा तथा सभी पदाधिकारियों को एक दूसरे से भाईचारा बनाए रखने के लिये कहा! अंत में उपस्थित पदाधिकारियों को उन्होंने धन्यवाद दिया!
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस *मीटिंग का संचालन एडवोकेट मोहन प्रकाश बैरवा के द्वारा* किया गया!
इस अवसर पर *एच सी जी कैंसर हॉस्पिटल मानसरोवर,जयपुर* के *डॉ विनोद शर्मा,एवं कृष्णकांत गौर* जी व उनकी टीम के द्वारा *कैंसर अवेयरनेस का कैंप भी आयोजित किया* गया! जिसमें *कैंसर की फ्री जांचे* ,पी *.एस.ए टेस्ट , एवं फ्री स्क्रीनिंग कूपन बांटे साथ ही केन्सर स्क्रीन कूपन* भी दिये गये!
*नोट* :-न्यूज काफी बडी होने के कारण सभी पदाधिकारियो के नाम लिखना संभव नही है, कोई साथी,पदाधिकारी इसे गलत ना लेवे!
ग्रुपो पर आप भी मीटिंग मे आपकी उपस्थिति व अपने द्वारा कही बात डालने के लिये स्वतंत्र हैं!
सादर!
*एडवोकेट मोहन प्रकाश बैरवा*
*राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री एवं* *राजस्थान प्रदेश महामंत्री*
*विनोद बैरवा*
*मीडिया प्रभारी*
*अखिल भारतीय बैरवा महासभा**

296
13784 views
  
1 shares